टीडीएस जमा कराने की तारीख बढाई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकार ने आपदा प्रभावित राज्यों मसलन जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा व तेलंगाना में दूसरी तिमाही के लिए स्त्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) जमा कराने की अंतिम तारीख बढाकर 31 अक्टूबर, 2014 कर दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में इन राज्यों में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से यह फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि अभी तक टीडीएस जमा कराने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी।