businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की तीसरी, चौथी किस्त जारी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 government will issue third fourth installment of sovereign gold bond scheme 2022 23 533347नई दिल्ली | सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना (2022-23) की तीसरी और चौथी किस्त जारी करने के लिए तैयार है। तीसरी किस्त 27 दिसंबर, 2022 को जारी की जाएगी और चौथी किश्त 14 मार्च, 2023 को जारी की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तीसरी किस्त के लिए सदस्यता 19 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 के बीच खुलेगी, जबकि चौथी किश्त के लिए सदस्यता 6 मार्च से 10 मार्च, 2023 के बीच खुलेगी।

एसजीबी को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड द्वारा नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से बेचा जाएगा।

यह सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाएंगे। एसजीबी निवासी व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवारों, ट्रस्टों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित होंगे।

आईबीजेए लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पिछले तीन कार्य दिवसों के 999 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग मूल्य के सामान्य औसत के आधार पर रिडेम्पशन मूल्य भारतीय रुपये में होगा।

निवेशकों को नाममात्र मूल्य पर अर्ध-वार्षिक देय 2.50 प्रतिशत प्रतिवर्ष की निश्चित दर पर मुआवजा दिया जाएगा।(आईएएनएस)

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]