businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल एयरटेल में कर सकता है कई हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google may invest several thousand crores in airtel 489297नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल को गूगल से जल्द ही कई हजार करोड़ रुपये का निवेश मिल सकता है। मीडिया रिपोटरें में कहा, दोनों कंपनियां पहले से ही पिछले साल से चर्चा और बातचीत के उन्नत चरण में हैं।

इन रिपोटरें से पता चलता है कि गूगल का एयरटेल में निवेश काफी ज्यादा हो सकता है। यह देखा जाना बाकी है कि अंतर्निहित गतिशीलता क्या हैं क्योंकि जिओ और गूगल साझेदारी बाद में एयरटेल या वोडाफोन आइडिया सहित अपनी किसी भी प्रतिद्वंद्वी कंपनी में निवेश करने के लिए प्रतिबंध के साथ आ सकती है।

गूगल ने जिओ प्लेटफॉर्म्स में 34,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। भारती एयरटेल पहले से ही पैसे जुटाने पर विचार कर रही है, ताकि वह क्षमता बढ़ाने के लिए इसे देश भर में अपने 4जी नेटवर्क पर निवेश कर सके। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जेफरीज का मानना है कि चूंकि नकदी जुटाने की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं है, इसलिए टेल्को यह मान सकता है कि वोडाफोन आइडिया (वीआई) के सभी ग्राहकों को रखने के लिए उसे एक बड़ी क्षमता वाले नेटवर्क की आवश्यकता होगी।

इस प्रकार कंपनी में गूगल का एक बड़ा निवेश भारती एयरटेल के लिए बहुत कुछ निर्धारित कर सकता है। यह टेल्को को सरकार को अपना कर्ज आसानी से चुकाने और 4 जी और 5 जी नेटवर्क में निवेश करने की अनुमति देगी।

[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]