businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्राहकों की चांदी! एयरटेल ने 4जी इंटरनेट की दरें 80%घटाई

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 good news for users airtel slashes 4 g internet rates by 80 percent 75764नई दिल्ली। रिलायंस जिओ का मुकाबला करने की एक चाल के तहत देश की नंबर एक मोबाइल सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने अपनी 4-जी और 3-जी इंटरनेट मोबाइल सेवाओं की दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं. एयरटेल की एक विशेष योजना में यह सेवा 51 रूपये प्रति गीगाबाइट (जीबी) की दर से दी जा रही है।

सोमवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1498 रूपये की रीचार्ज योजना में उसके ग्राहकों को 28 दिन के अंदर 1जीबी 3-जी व 4-जी मोबाइल डाटा डाउनलोड करने का मौका रहेगा। 1 जीबी डाटा की यह सीमा खत्म हो जाने पर ग्राहक केवल 51 रूपये के अतिरिक्त रीचार्ज पर 1जीबी 3जी-4जी डाटा डाउनलोड की सुविधा और हासिल कर सकते हैं। यह छूट उसे 12 महीने तक मिलेगी और इस दौरान वह जितनी बार चाहे, इस तरह का रीचार्ज करा सकता है।

इस समय कंपनी 3जी-4जी नेटवर्क सेवाओं पर 259 रूपये में 1जीबी इंटरनेट डाटा देती है। यह स्कीम 28 दिन की वैधता वाली है। कंपनी 748 रूपये की एक और योजना भी पेश करने जा रही है जिसमें 99 रूपये के रीचार्ज पर 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता छह माह है। कंपनी ने कहा है,ये प्रीपेड योजनाएं दिल्ली में चालू हो गई हैं और 31 अगस्त तक ये पूरे देश में लागू हो जाएंगी।

भारती एयरटेल के निदेशक-परिचालन अजय पुरी ने कहा कि इन नवोन्मेषी योजनाओं के माध्यम से हम डाटा योजनाओं के मूल्य को नए ढंग से परिभाषित कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को पुराने खर्च पर ही ज्यादा सुविधा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने अभी पिछले महीने ही पुराने खर्च पर 67 प्रतिशत अधिक 3जी-4जी डाटा सुविधा देने की योजना घोषित की थी और इसी माह 1199 रूपये की एक योजना के तहत रोमिंग में भी वायस-काल मुफ्त कर दिया था। साथ-साथ उसमें 1 जीबी तेज गति की डाटा सेवा भी जोडी है।

रिलायंस जिओ अपनी सेवाओं का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने नेटवर्क पर इस समय परीक्षण के दौर में 15 लाख से अधिक प्रयोगकर्ताओं को जोडे हुए है।नई दिल्ली।