businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शादियों से सोना 26000पर पहुंचा,चांदी कमजोर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold shines in wedding season,silver lose sheenनई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रूख और शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 290 रूपये बढकर 26000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

हालांकि कमजोर उठान से चांदी में कमजोरी रही और यह 200 रूपये घटकर 33,850 रूपये प्रति किग्रा रह गई। वैश्विक स्तर पर घरेलू बाजार की कीमतों का रूख निर्धारित करने वाले बाजार न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.25 प्रतिशत बढकर 1,074.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 290 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 26000 रूपये और 25850 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया। विगत दो दिनों में सोने में 130 रूपये की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत 22,200 रूपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही।

चांदी सिक्का लिवाल 48,000 रूपये और बिकवाल 49,000 रूपये प्रति सैकडा के पूर्वस्तर पर बंद हुए। चांदी हाजिर की कीमत 200 रूपये की गिरावट के साथ 34,000 रूपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 265 रूपये की गिरावट के साथ 33,980 रूपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।