businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में जबरदस्त उछाल, 31,000 के पार पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold jumps high and reach across 31000 46767नई दिल्ली। जून के महीने में सोने ने अपनी ऐतिहासिक चमक बिखेरी है। सोने की कीमतें पिछले कई दिनों से बढ़ रही थी जो गुरुवार को अपने ऐतिहासिक और उच्चतम स्तर पर जा पहुंची। पिछले छह हफ्तों में सोने की कीमतें छलांग लगाकर गुरुवार को 31 हजार पर पहुंच गई। बुधवार की तुलना में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक तोले (28.34 ग्राम) सोने की कीमत 1300 डॉलर यानी 87 हजार 419 रुपये तक पहुंच जाने के बाद भारत में भी इसका असर देखने को मिला है। दूसरी तरफ सोने के आयात में लगातार चौथे महीने गिरावट आई है। मई में सोने का आयात 39.14 प्रतिशत घटकर 1.47 अरब डालर पर आ गया। इससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।

घरेलू और वैश्विक बाजार में पीली धातु की कीमतों में गिरावट से सोने का आयात कम हुआ है। मई, 2015 में सोने का आयात 2.42 अरब डालर रहा था। सोने के आयात में कमी से पिछले महीने व्यापार घाटा कम होकर 6.27 अरब डालर रह गया। एक साल पहले समान महीने में यह 10.4 अरब डालर रहा था।