धनतेरस पूर्व सोना और चांदी में चमक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2014 | 

नयी दिल्ली। धनतेरस के मद्देनजर सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। सोमवार को सोने की कीमत 27,428 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। चांदी कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ व ये 38,850 रूपये प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों की मानें तो डॉलर के कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार पर पडे असर के कारण भी सोने के दाम में तेजी आयी है। घरेलू कीमतों पर असर डालने वाले बाजार, लंदन में सोना 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,241.36 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 75-75 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,775 रूपये और 27,575 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई।