सोने में 85, चांदी में 100 रूपए की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2014 | 

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमतों में थोडी तेजी देखी गई। मजबूत वैश्विक रूख के बीच शादी विवाह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढने से दिल्ली के थोक बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 85 रूपये की तेजी के साथ 28,710 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढी हुई उठान के कारण चांदी की कीमत भी 100 रूपये की तेजी के साथ 44,800 रूपये प्रति किलो हो गई। बता दें, इराक संकट गहराने के बीच कमजोर वैश्विक रूख व जून के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले सेंसेक्स भी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर से बुधवार को 55 अंक घट कर 25,313.74 अंक पर आ गया।
शेयर डीलरों ने कहा कि औसत से कम मानसून की चिंता से भी निवेशक असमंजस में हैं। इससे खाद्यान्न के दामों में बढोतरी की आशंका है। रिफाइनरी, पूंजीगत सामान, बैंकिंग तथा एफएमसीजी खंड के शेयर मांग में रहे जबकि वाहन, फार्मा, रीयल्टी व टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।