businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना पहुंचा 31000 के पार,चांदी भी चढी

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 gold all time high at 31000 rupees 54071नई दिल्ली। बुधवार को पिछले 28 महीने में सबसे उच्च स्तर को छूते हुए प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 31,050 रूपये पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में बढत की वजह से जहां शेयर मार्केट में सोने की कीमत बुधवार को 400 रूपये बढ गई।

घरेलू बाजार में सोने की खरीदारी ने भी इसका भाव बढाया। चांदी का भाव प्रति किलो 750 रूपये बढकर 47000 रूपये तक पहुंच गया। व्यापारियों के मुताबिक बाजार में ब्रेग्जिट का डर फिर से देखा गया जिससे दुनियाभर के बाजारों में निवेशकों ने गोल्ड की ओर इस तरह रूख किया कि इसने कीमत के मामले में पिछले दो सालों से ज्यादा वक्त का रेकॉर्ड तोड दिया।

वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह प्रति औंस 1,371.39 डॉलर पर पहुंच गया जो मार्च 2014 के बाद से उच्चतम स्तर है। सिंगापुर में चांदी की कीमत 2.4 प्रतिशत बढकर प्रति औंस 20.41 डॉलर पर पहुंच गई।