सोने व चांदी की कीमतें फिर गिरी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2014 |
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने के दाम चढने के बावजूद स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी गिरावट जारी रही। दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 10 रूपये उतर कर 29,250 रूपये प्रति दस ग्राम पर रही।
चांदी भी 100 रूपये गिरकर 43,400 रूपये प्रति किलो पर रही। सोने की गिन्नी की कीमत पिछले कारोबारी सत्र के 24,900 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
चांदी सिक्के के भाव दो हजार रूपये की तेजी के साथ 80,000 रूपये प्रति सैकडा लिवाली और 81,000 रूपये प्रति सैकडा बिकवाली पर रहे। लंदन में सोने का भाव पिछले दो सत्र की गिरावट के बाद 0.3 फीसदी चढ़कर 1283.20 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।