फेस्टिवल ऑफ आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइनिंग-FOAID 2024 में दिखे गोदरेज के नेक्सट जेन लॉक्स
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2024 |
नई दिल्ली। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स और आर्किटेक्चरल फिटिंग्स और सिस्टम बिजनेस ने फेस्टिवल ऑफ आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइनिंग-2024 में सक्रिय तौर पर हिस्सा लिया है।
गुणवत्ता और सुरक्षा के पर्याय गोदरेज लॉक्स ने 22 और 23 नवंबर को आयोजित प्रतिष्ठित फेस्टिवल ऑफ आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइनिंग (एफओएआईडी) 2024 में हिस्सेदारी निभाते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
एफओएआईडी को आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिज़ाइन के लिए भारत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के रूप में पहचाना जाता है। यह आयोजन विचारकों, पेशेवरों और इनोवेटर्स को डिज़ाइन उत्कृष्टता पर चर्चा करने और प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।
गोदरेज के लॉक्स और आर्किटेक्चरल फिटिंग्स और सिस्टम बिजनेस ने इस आयोजन में अपने इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स की सीरीज पेश की है। इस शो में आने वाले लोग पूरी तरह मॉडर्न तरीके से डिज़ाइन की गई आर्किटेक्चरल फिटिंग्स की सीरीज देखने की उम्मीद कर सकते हैं, जो खूबसूरती के साथ-साथ उपयोगिता के लिहाज से भी गोदरेज के सिद्धांतों को दर्शाती है।
श्याम मोटवानी, ईवीपी और बिजनेस हेड, लॉक्स बाय गोदरेज, ने ब्रांड की भागीदारी के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, ‘‘हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमेशा इनोवेशन और डिजाइन होते हैं। हमारी नवीनतम पेशकश कार्यात्मक और सुरुचिपूर्ण समाधानों के साथ डिजाइन कम्युनिटी और घर के मालिकों दोनों को प्रेरित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
एफओएआईडी- 2024 हमें उद्योग के अग्रणी लोगों से जुड़ने और वास्तुशिल्प और घरेलू सुरक्षा समाधानों को एक नई पहचान देने के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।’’
लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस बाई गोदरेज दशकों से उद्योग जगत में अग्रणी रहा है, जिसने भारत के पहले डिजिटल लॉक और उन्नत बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम जैसे इनोवेशन का बीड़ा उठाया है। आर्किटेक्चरल फिटिंग और सिस्टम में अपने विस्तार के साथ, लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस बाई गोदरेज सुरक्षित, स्टाइलिश और सस्टेनेबल लिविंग स्पेस को आकार देने में सबसे आगे है।
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]