businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज ने उतारा कॉम्पैक्ट पर्सनल कूलर एज मिनिकूल, 50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej launches compact personal cooler edge minicool targets 50 percent growth 718503नई दिल्ली। भीषण गर्मी और उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को देखते हुए, गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेज बिजनेस ने अपने एयर कूलर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया कॉम्पैक्ट पर्सनल कूलर 'एज मिनिकूल' लॉन्च किया है। यह पोर्टेबल और आकर्षक कूलर उन उपभोक्ताओं को लक्षित करता है जो सीमित जगह में प्रभावी कूलिंग समाधान चाहते हैं। 
एज मिनिकूल में 37 लीटर का वाटर टैंक और वाटर लेवल इंडिकेटर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट आइस चैंबर भी है जो गर्मी के दिनों में अतिरिक्त ठंडक प्रदान करता है। कूलर में लगा 12 इंच का 5-ब्लेड वाला एयरोडायनामिक पंखा शक्तिशाली हवा का प्रवाह सुनिश्चित करता है, जिसे बेहतर कूलिंग के लिए 3-साइड एयर सक्शन का सपोर्ट मिलता है। 
कंपनी ने स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें पूरी तरह से फोल्ड होने वाले लॉवर्स और एंटी-बैक्टीरियल, बिना गंध वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स का इस्तेमाल किया है, जो स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं। टिकाऊ डिजाइन में पंप और फैन मोटर के लिए ओवरहीटिंग से सुरक्षा दी गई है, साथ ही इसमें ब्रेक वाले मजबूत कैस्टर व्हील्स हैं जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। 
इस लॉन्च पर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेज बिजनेस के बिजनेस हेड और ईवीपी कमल नंदी ने कहा, "गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण उपभोक्ताओं को एक से अधिक, कुशल और किफायती कूलिंग समाधानों की आवश्यकता है। एज मिनिकूल के लॉन्च के साथ, हम अपने कूलिंग पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रहे हैं, खासकर उन आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए जो जगह को लेकर चिंतित हैं।" 
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में एयर कूलर कैटेगरी में 2 गुना वृद्धि दर्ज की है और अगले वित्त वर्ष में 50% वृद्धि का लक्ष्य रखा है। 'मेड इन इंडिया' गोदरेज एज मिनिकूल आकर्षक वाइन रेड और डार्क ग्रे रंगों में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 10,490 रुपये है। यह 1 साल की व्यापक वारंटी के साथ आता है और इसे जीरो डाउन पेमेंट और आसान EMI विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी का यह नया उत्पाद कॉम्पैक्ट कूलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने और बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]