businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज हिट का नया धमाका: थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी से मच्छरों पर होगा चार गुना तेज वार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej hit new blast thunderbolt technology will attack mosquitoes four times faster 713135मुंबई। घरेलू कीटनाशक बाजार की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने अपने लोकप्रिय कीट नियंत्रण ब्रांड 'गोदरेज हिट' के तहत एक और शक्तिशाली उत्पाद लॉन्च किया है। कंपनी ने 'काला हिट मच्छर स्प्रे' को अभूतपूर्व थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी के साथ नए अवतार में पेश किया है, जो मच्छरों पर चार गुना तेजी से वार करने में सक्षम है। 
जीसीपीएल ने नवाचार और श्रेणी विस्तार के माध्यम से बाजार में अपनी नेतृत्व स्थिति को लगातार मजबूत किया है। 2024 में 'गुडनाइट अगरबत्ती' और भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित पेटेंटेड मौलिक्यूल 'रेनोफ्लुथ्रिन' की सफलता के बाद, कंपनी ने अब थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी के साथ काला हिट को और भी प्रभावी बना दिया है। इस नई तकनीक के साथ, काला हिट मॉस्क्वीटो एयरोसोल में मेटोफ़्लुथ्रिन (MFT) नामक एक शक्तिशाली नया फॉर्मूलेशन शामिल किया गया है। यह कम एयरोसोल के उपयोग से तुरंत राहत प्रदान करता है और मच्छरों को प्रभावी ढंग से मारता है, जिससे उत्पाद लंबे समय तक चलता है और उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य मिलता है। 
लॉन्च के अवसर पर, हिट अपने 400ml के कैन पर ₹180 और 625ml के कैन पर ₹250 की विशेष शुरुआती छूट दे रहा है, जो लगभग 20% है। इसके साथ ही, काला हिट की पैकेजिंग को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और इसमें एक ताज़ा खुशबू भी जोड़ी गई है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की हेड ऑफ मार्केटिंग- होम केयर शिल्पा सुरेश ने इस लॉन्च पर कहा, "हम उपयोगी नवाचार को बढ़ावा देकर और बाजार का विस्तार करके घरेलू कीटनाशक श्रेणी का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एयरोसोल्स घरेलू कीटनाशक बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और मच्छर एयरोसोल्स हिट की कुल कमाई में लगभग आधा योगदान करते हैं। 
उपभोक्ताओं को त्वरित प्रभाव की आवश्यकता होती है, और नई थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी के साथ हिट एयरोसोल यही समाधान प्रदान करता है। यह अब तक का हमारा सबसे शक्तिशाली मच्छर नियंत्रण एयरोसोल है।" डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए घरों के अंधेरे कोनों में छिपे मच्छरों को मारना आवश्यक है। नए थंडरबोल्ट टेक्नोलॉजी के साथ, काला हिट मच्छरों को प्रभावी ढंग से खत्म करने वाले ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करता है, जिससे हर भारतीय घर सुरक्षित रह सके। - खासखबर नेटवर्क

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]