गोदरेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस ने इंडिया डिज़ाइन मार्क अवार्ड्स 2024 में हासिल किए कई पुरस्कार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2025 | 
मुंबई। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की व्यावसायिक इकाई, लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस को इसके आठ अग्रणी उत्पादों के लिए प्रतिष्ठित इंडिया डिज़ाइन मार्क अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार नवोन्मेष, बेहतर कार्यक्षमता और अत्याधुनिक डिज़ाइन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।
पुरस्कार हासिल करने वाले उत्पादों में होम डेकोर हैंडल- एचडीएच 01, एचडीएच 02, एचडीएच 03, एचडीएच 06, एचडीएच 07 और एचडीएच 10- के साथ-साथ स्लाइडिंग डोर के लिए वार्डरोब साइड लॉक और कैटस होटल इंटरकनेक्टेड लॉक शामिल हैं। ये उत्पाद आधुनिक भारतीय घरों की ज़रूरतों को पूरा करने से जुड़े नए दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो बेहतर उपयोगिता, मज़बूती और खूबसूरती प्रदान करते हैं। वे नए दौर के घरों में में सहज एकीकरण सुनिश्चित करते हुए नए उद्योग मानक स्थापित करते हैं।
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख, श्याम मोटवानी ने कहाकि "नवोन्मेष और डिज़ाइन उत्कृष्टता, लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस की बुनियाद है। हर उत्पाद के डिज़ाइन पर बेहद ध्यान दिया जाता है और साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि हर समाधान आर्किटेक्चर और डिज़ाइन के ताज़ातरीन रुझानों के अनुरूप होने के साथ-साथ व्यावहारिक रूप से भी बेहद उपयोगी हो।
हर साल प्रतिष्ठित इंडिया डिज़ाइन मार्क अवार्ड्स जीतना घर की सुरक्षा, कार्यक्षमता और खूबसूरती के लिहाज़ से नए उद्योग मानक स्थापित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारत के पहले 'मेड इन इंडिया' आईओटी 9 डिजिटल लॉक की शुरुआत करने से लेकर आर्किटेक्चरल फिटिंग और सिस्टम में अपने पोर्टफोलियो को नया रूप देने तक, हम सुरक्षा और डिजाइन की सीमाओं को आगे बढ़ाते रहते हैं।
साल दर साल यह मान्यता प्राप्त करना उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। यह हमें आगे बढ़ने और ऐसे समाधान बनाने के लिए प्रेरित करता है जो न केवल ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करें बल्कि इससे भी बढ़कर, जिससे घर स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक स्टाइलिश बनें।"
घरेलू सुरक्षा और आर्किटेक्चरल समाधानों के निरंतर विकास के लिए समर्पित ब्रांड के रूप में, लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इंडिया डिज़ाइन मार्क अवार्ड 2024 उत्कृष्ट उत्पाद बनाने की कंपनी की अनवरत कोशिश का प्रमाण है।
- खासखबर नेटवर्क[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]