अमेरिका में 500 कर्मचारियों को हटाएगा जीएम
Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | 

वाशिंगटन। जनरल मोटर्स अमेरिका में दो संयंत्रों में 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी की कारों में खराब इगि्नशन स्विच के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और इस मामले में जांच चल रही है। कंपनी ने एएफपी को भेजे ई-मेल में कहा कि बाजार की मांग के अनुरूप व्यवस्था करने के लिए 2015 में मिशिगन राज्य के ओरियॉन संयंत्र के करीब 160 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। साथ ही इसी राज्य के लैंसिंग में स्थित संयंत्र में 350 कर्मचारियों की छंटनी जाएगी।