businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्लोबल पीसी शिपमेंट जनवरी-मार्च अवधि में 4.8 प्रतिशत बढ़कर 5.9 करोड़ यूनिट्स रहा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global pc shipments grew 48 percent to 59 million units in the january march period 715383नई दिल्ली । ग्लोबल पीसी शिपमेंट 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च अवधि) में सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत बढ़कर 5.9 करोड़ यूनिट्स हो गया है। 
गार्टनर के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में अमेरिकी पीसी शिपमेंट 12.6 प्रतिशत बढ़कर 1.6 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गई।
गार्टनर में रिसर्च प्रिंसिपल ऋषि पाढ़ी ने कहा, "2025 की पहली तिमाही में पीसी बाजार में वृद्धि दो प्रमुख बाजारों, अमेरिका और जापान में शिपमेंट में उछाल के कारण हुई है।"
अमेरिका में पीसी बाजार में शिपमेंट में उछाल आया क्योंकि टैरिफ घोषणाओं के चलते विक्रेताओं ने इन्वेंट्री बढ़ा दी, जिसके परिणामस्वरूप पीसी शिपमेंट में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद कई कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली शिपमेंट बढ़ दी थी। फिलहाल रेसिप्रोकल टैरिफ को वापस ले लिया गया है।
इस वृद्धि के बावजूद, अंतिम-उपयोगकर्ता मांग धीमी रही है। हालांकि, उद्योगों की ओर से विंडो 11 के लिए पीसी को अपग्रेड करना जारी रखा गया है। 
जापान में विंडोज 11 रिप्लेसमेंट द्वारा संचालित मजबूत व्यावसायिक पीसी मांग और क्रोमबुक की चलन में बढ़ोतरी ने 15.6 प्रतिशत की शिपमेंट वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
गार्टनर के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में दुनिया भर में शीर्ष छह विक्रेता रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
दुनिया भर में पीसी शिपमेंट में, लेनोवो ने शीर्ष छह विक्रेताओं में सबसे मजबूत 9.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जबकि एसर की वृद्धि दर सबसे धीमी 1.9 प्रतिशत रही। 
रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी बाजार में एचपी 25.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर था, उसके बाद डेल 23.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर था।
रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 11 अपग्रेड और अमेरिकी टैरिफ प्रभावों को रोकने के लिए बढ़ी हुई इन्वेंट्री ने पीसी की वृद्धि को बढ़ावा दिया।
--आईएएनएस
 

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]