businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्लेनमार्क न्यूट्रिशन अवॉर्ड्स 2025 : भारत में कुपोषण के खिलाफ नवाचार और स्थिरता का जश्न

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 glenmark nutrition awards 2025 celebrating innovation and sustainability against malnutrition in india 708441जयपुर। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी शाखा, ग्लेनमार्क फाउंडेशन ने ग्लेनमार्क न्यूट्रिशन अवॉर्ड्स के 5वें संस्करण का सफल समापन किया। यह कार्यक्रम हमारे प्रक्रिया साझेदार आईडीओबीआरओ, स्थिरता साझेदार यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया और ईको-सिस्टम साझेदार इंपैक्ट4न्यूट्रिशन के सहयोग से आयोजित किया गया। यह पहल कुपोषण के खिलाफ नवाचार, प्रभाव और स्थिरता के प्रति ग्लेनमार्क की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का माध्यम रही। 
इस वर्ष पुरस्कारों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें देशभर के 22 राज्यों के 168 जिलों से कुल 403 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। सम्मानित जूरी की अध्यक्षता डॉ. राजू जोतकर, एमडी, वरिष्ठ सलाहकार, माता-बाल स्वास्थ्य और पोषण मिशन, महाराष्ट्र सरकार; सोनाली मुखर्जी, एसबीसी विशेषज्ञ, मुंबई इंडिया कंट्री ऑफिस; और डॉ. वीणा यार्डी, एमएससी, एमफिल, पीएचडी (फूड्स, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स), एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ होम साइंस, निर्मला निकेतन ने की। 
चयन प्रक्रिया के दौरान इन विशेषज्ञों ने पोषण जागरूकता को लेकर अमूल्य सुझाव दिए। ग्लेनमार्क न्यूट्रिशन अवॉर्ड्स 2025 के विजेता: रूरल एनजीओ कैटेगरी: बैकुंठपुर तरुण संघ, सुंदरबन, पश्चिम बंगाल। अर्बन एनजीओ कैटेगरी: स्नेह फाउंडेशन, पुणे, महाराष्ट्र, अन्य कैटेगरी: महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट, जयपुर, राजस्थान। इन तीनों संगठनों को अपने-अपने जिलों में परिवर्तनकारी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपए का अनुदान दिया गया है। 
इस अवसर पर शेरिल पिंटो, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- कॉर्पोरेट सर्विसेस, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, ने कहा, “ग्लेनमार्क फाउंडेशन में, हमारा विश्वास है कि स्वस्थ बच्चे ही एक स्वस्थ दुनिया की नींव रखते हैं। पोषण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता समाज के दीर्घकालिक कल्याण की हमारी सोच को दर्शाती है। इस साल की प्रविष्टियों में न सिर्फ पोषण को बेहतर बनाने की योजनाएँ थीं, बल्कि टिकाऊ और स्थायी समाधान भी देखने को मिले। हमारे विजेताओं ने दिखाया कि सही सोच, इनोवेशन और योजना के साथ हम कुपोषण को हरा सकते हैं। हमारा सपना एक ऐसा भविष्य है, जहाँ हर बच्चा अच्छा पोषण पाए और हर समुदाय खुशहाल और सुरक्षित रहे।” 
डॉ. रश्मि सारस्वत, डायरेक्टर, महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट, जयपुर ने कहा, "महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट में हमारा मानना है कि सच्ची सेवा समाज को सँवारती है और कई लोगों के जीवन को बेहतर बनाती है। यह पुरस्कार न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े प्रयासों की पहचान है, बल्कि हमें जरूरतमंद परिवारों तक और भी बेहतर तरीके से पहुँचने की ताकत भी देता है। हम इस सहयोग के लिए ग्लेनमार्क के आभारी हैं, जिससे हमें पूरे भारत में अपने मिशन 'सबसे प्रेम, सबकी सेवा' को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।" - खासखबर नेटवर्क

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]