जियोनी ने सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2017 | 

बार्सिलोना। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, जियोनी ने यहां मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में सोमवार को सेल्फी-केंद्रित नया ए-सीरीज स्मार्टफोन उतारा है, जिनके नाम ए1 प्लस और ए1 हैं।
ए1 प्लस में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का दोहरा पिछला कैमरा है। वहीं, ए1 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है।
जियोनी के अध्यक्ष विलियम लू ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उपभोक्ता केंद्रित स्मार्टफोन निर्माता होने के नाते हमें उम्मीद है कि हम सेल्फी अनुभव को बढ़ाने वाली, सबसे अच्छी कीमत पर सबसे बेहतरीन पोर्टफोलियो प्रदान कर रहे हैं।’’
ए1 प्लस में 6 इंच फुल-एचडी इन-सेल डिस्प्ले है, जोकि एमटीके हेलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से चलता है। इसकी मेमोरी 64 जीबी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4,550 एमएएच की बैटरी लगी है।
ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेस डिस्प्ले है। इसमें एमटीके हेलियो पी 10 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम लगाया गया है। इसकी बैटरी क्षमता 4,010 एमएएच की है।
(आईएएनएस)
[@ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]
[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]
[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]