businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो की 2016-17 में अनुमानित आय 1 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 geo estimated that 1 billion dollar in 2016 17 morgan stanley 31804मुंबई। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी और निवेश बैंक-मोर्गन स्टेनले ने कहा कि मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी-रिलायंस जियो इंफोकॉम अगले तीन से नौ महीने के बीच लांच हो सकती है और इसकी आय वर्तमान वित्त वर्ष में एक अरब डॉलर रह सकती है। जियो पर अब तक 19 अरब डॉलर का निवेश हो चुका है।निवेश बैंक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणाम के बाद जारी की गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियो की ग्राहक संख्या वर्तमान वित्त वर्ष की समाप्ति तक तीन करोड़ रह सकती है और अगले वित्त वर्ष में यह दोगुनी होकर छह करोड़ तक पहुंच सकती है। साथ ही प्रति उपयोगकर्ता औसत आय भी उद्योग औसत की 1.3 गुना से 1.8 गुना रह सकती है।

बैंक ने कहा कि अभी प्रत्येक उपयोगकर्ता से कंपनी को 200 रुपये की आय हो रही है। बैंक ने कहा, ‘‘2016-17 में फ्रंट-एंड ऑपरेशन पर 4.5 अरब डॉलर पूंजीगत खर्च होने का अनुमान है। इस तरह लांच होने तक उद्यम में कुल 23 अरब डॉलर का निवेश हो जाएगा, जो उद्योग के लिए सर्वाधिक है।’’बैंक ने अपनी विश£ेषण रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमें 2016 की दूसरी छमाही में लांच की उम्मीद है। लांच में हालांकि यदि देरी होती है और यह दूसरी छमाही के आखिरी हिस्से में होती है, तो इसका मतलब है कि दूसरी दूरसंचार कंपनियों के लिए छोटी अवधि में बेहतर माहौल रहेगा।’’ बैंक ने कहा, ‘‘प्रबंधन की टिप्पणियों के मुताबिक अभी जारी प्रायोगिक संचालन को आने वाले महीनों में प्रोन्नत कर वाणिज्यिक संचालन में बदला जाएगा। इसका मतलब यह है कि लांच होने तक जियो के पास कुछ लाख ग्राहक हो जाएंगे।’’ मोर्गन स्टेनले ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के हैंडसेट लांच पर भी अनुमान जताया है। बैंक ने कहा कि कंपनी 6,000-19,000 रुपये के दायरे में 4जी एनेबल्ड हैंडसेट के चार मॉडल लांच कर सकते हैं।