जेनपैक्ट करेगी 4.5 करोड डॉलर का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2014 | 

नई दिल्ली। अमेरिकी आउटसोसिंüग कंपनी जेनपैक्ट इस साल 4.5 करोड डॉलर का रणनीतिक निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त निवेश का लगभग दो तिहाई क्लाइंट फेसिंग टीमों पर खर्च किया जाएगा।
जेनपैक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष एनवी त्यागराजन ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी रणनीति के तहत रणनीतिक निवेश कर रही है।
उन्होंने कहा कि जनवरी मार्च 2014 के दौरान जेनपैक्ट का पूंजी परिव्यय इस दौरान कंपनी के कारोबार (52.82 करोड डॉलर) का लगभग 2.2 प्रतिशत रहा। यह निवेश 2014 में कारोबार का दो प्रतिशत या लगभग 4.5 करो़ड डॉलर रहेगा। कंपनी ने 2014 में आय 2.22 अरब डॉलर से 2.26 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान लगाया है।