आ गया 256 जीबी मेमोरी और 4जीबी रैम वाला स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2015 | 

नई दिल्ली। ताइवानी कंपनी आसुस ने 256 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम के साथ ZenFone 2 डीलक्स स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लाने का ऎलान किया है। फोन अरेना की एक रिपोर्ट के मुताबिक आसुस ने इस फोन को कुछ दिन पहले ब्राजील में लॉन्च किया है। इस फोन की खास बात इसकी 256जीबी मेमोरी के साथ इसका डिजाइन भी है।
इस फोन के बैक पैनल को फंकी पॉलीगोनल पैटर्न डिजाइन बनाया गया है साथ ही इसका कलर ड्रिफ्ट सिल्वर और कार्बन नाइट रखा गया है। अभी दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजार में एपल और सैमसंग ही ऎसी कंपनियां हैं जो 128जीबी तक की इंटरनल मेमोरी फोन में देती हैं पर उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। आसुस के इस फोन में 4जीबी रैम के साथ इंटेल एटम का 2.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा होगा।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन की बैट्री 3000एमएएच की होगी। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और ड्यूल सिम सपोर्ट होगा और यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करेगा।
हालांकि इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत क्या होगी और यह भारत में लॉन्च कब होगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।