ऑस्ट्रेलिया-चीन के बीच मुक्त व्यापार संधि
Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | 

सिडनी। आस्ट्रेलिया और चीन ने करीब दशक भर की वार्ता के बाद सोमवार को ऎतिहासिक मुक्त व्यापार संधि पर समझौता किया। इस पर इन देशों का कहना है कि इस संधि से आने वाले वषोंü में उन्हें काफी फायदा होगा। संधि के तहत, चीन के बाजार में आने वाले 93 प्रतिशत आस्ट्रेलियाई सामान चार साल के भीतर शुल्क मुक्त होंगे। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने कहा कि इस संधि से अर्थव्यवस्था में अरबों डालर आएंगे और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इस संधि से दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था तक आस्ट्रेलियाई कारोबारियों की पहुंच होगी।