चार दिन तक बैंक बंद, एटीएम बनेंगे सहारा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2014 | 

नई दिल्ली। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो इसे जल्द ही दिवाली से पहले निपटा लें क्योंकि दीपावली के दिन गुरूवार से चार दिन तक आप बैंकों में लेनदेन नहीं कर सकेंगे। 23 से 26 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक अधिकारियों के अनुसार 23 अक्टूबर को दीपावली, 24 को गोवर्धन पूजा, 25 को चित्रगुप्त जंयती व 26 को रविवार साप्ताहिक अवकाश है। बैंकों में लगातार छुियों से व्यापारिक गतिविधियों पर भी काफी बुरा असर पडेगा और छुियों के बाद बैंक कर्मचारियों पर भी काम का बोझ बढेगा। अवकाश से एक दिन पहले और अवकाश खत्म होने के अगले दिन बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं की भीड उमडना स्वाभाविक है। ऎसे में उपभोक्ता धन निकासी के लिए सिर्फ एटीएम पर ही निर्भर रहेंगे। ऎसे में लोगों को सतर्कता बरतते हुए जरूरत के हिसाब से पहले से ही एटीएम से पैसे निकाल लेने चाहिए क्योंकि इतने समय में एटीएम में भी पैसे खत्म हो सकते हैं।