businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी मुद्रा भंडार 2.24 अरब डॉलर गिरकर 570.74 अरब डॉलर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 forex reserves fell by $224 billion to $57074 billion 523487मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 2.24 अरब डॉलर गिरकर 5.70.74 अरब डॉलर हो गया है।

समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में गिरावट के कारण भंडार में गिरावट आई। यह 2.7 अरब डॉलर घटकर 506.994 अरब डॉलर रह गया है।

स्पेशल ड्रॉयिंग राइट्स (एसडीआर) 102 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.133 बिलियन डॉलर हो गया।

आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी समीक्षाधीन सप्ताह में 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.994 अरब डॉलर हो गई।

--आईएएनएस

[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]