businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 683.98 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign exchange reserves rise by $23 billion to a record high of $68398 billion 667820मुंबई । देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इन तीन सप्ताह में यह लगभग 14 अरब डॉलर बढ़ चुका है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गत 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।

इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर और 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर बढ़ा था। इस प्रकार तीन सप्ताह में इसमें 13.868 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है।

आरबीआई ने बताया कि 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स 1.485 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 599.037 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान, स्वर्ण भंडार 86.2 अरब डॉलर बढ़कर 61.859 अरब डॉलर हो गया।

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 90 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 18.468 अरब डॉलर पर रहा। जबकि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 5.8 करोड़ घटकर 4.622 अरब डॉलर रह गई।

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है।

पिछले कुछ साल से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है। मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होने से देश संकट के समय के लिए ज्यादा निश्चिंत रहता है। साथ ही इससे रुपये में आने वाले किसी भी तेज गिरावट को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई के पास बाजार में हस्तक्षेप के ज्यादा विकल्प होते हैं।

--आईएएनएस

 

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]