businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.13 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 foreign capital reserve decline by 113 billion dollars 36708चेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार छह मई, 2016 को समाप्त सप्ताह में 1.13 अरब डॉलर घटकर 361.99 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकडों के मुताबिक, छह मई, 2016 को समाप्त सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार 361.99 अरब डॉलर रहा है जबकि 29 अप्रैल, 2016 को समाप्त सप्ताह में यह 363.12 अरब डॉलर रहा था।

विदेशी मुद्रा भंडार छह मई, 2016 को समाप्त सप्ताह में 337.99 अरब डॉलर रहा है। विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 1.51 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश का मौजूदा भंडार 2.44 अरब डॉलर रहा है। 29 अप्रैल, 2016 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 339.02 अरब डॉलर, सोना 20.11 अरब डॉलर, एसडीआर 1.51 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का मौजूदा भंडार 2.47 अरब डॉलर रहा है। (IANS)