businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली एयरपोर्ट के नये टर्मिनल-1 पर 17 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flights will start from august 17 at the new terminal 1 of delhi airport 662066नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल-1 आगामी 17 अगस्त से चालू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था, हालांकि नियामक मंजूरियां मिलने के बाद शनिवार को यह ऑपरेशनल होगा।  

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने बुधवार को बताया कि 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 उड़ानों को नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा। बाद में 2 सितंबर से इंडिगो भी अपनी 34 उड़ानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी।

डायल का कहना है कि इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल-2 और 3 पर बोझ कम होगा।

उल्लेखनीय है कि 28 जून को अलसुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर छत गिर गई थी। हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल हो गये थे। तत्काल प्रभाव से टर्मिनल से उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था और टर्मिनल-1 की उड़ानों को बाद में टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे बाकी दोनों टर्मिनल पर दबाव बढ़ गया था।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, "अत्याधुनिक टर्मिनल-1 के शुरू होने से हमारी क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इससे टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर दबाव कम होगा।"

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पुराने टर्मिनल-1 एक पर जो छत गिरी थी उसे ठीक करने और टर्मिनल को दोबारा ऑपरेशनल करने में समय लगेगा। अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।

--आईएएनएस

 

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]