"मेरी कॉम" का उषा इंटरनेशनल से करार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2014 | 

मुंबई। बीते कुछ वर्षो में फिल्मों से ब्रांड का जुडना एक चलन बन गया है। इसी क्रम में घरेलू उपभोक्ता ब्रांड उषा इंटरनेशनल ने आगामी फिल्म मेरी कॉम के साथ करार किया है। यह फिल्म ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है। इस प्रेरणादायक फिल्म के साथ जु़डने के पीछे ब्रांड का उद्देश्य पहल के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करना है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं प्रियंका चोप़डा जल्द ही मेरी कॉम के प्रचार के लिए मुंबई स्थित द हब का दौरा करेंगी। द हब सिलाई के काम में आने वाली चीजों का स्टोर है। फिल्मकार ब्रांड के साथ जु़डकर खुश हैं। भारतीय बैडमिटन खिलाडी साइना नेहवाल इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं। एक बयान में संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिंह ने कहा,हम उस उषा के साथ जुडकर खुश हैं जो दशकों से सिलाई स्कूल सहित अपने कुछ प्रयासों के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में सहायक रही है।