businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफआईआई ने शेयर बाजारों से 800 करोड रूपए निकाले

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fiis pull out rs 800 crore from stock marketनई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस माह अब तक भारतीय शेयर बाजार से करीब 800 करोड रूपए निकाले हैं। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली है। वहीं दूसरी तरफ बांड बाजार में इस अवधि के दौरान 6,300 करोड रूपए से अधिक का प्रवाह हुआ। आंकडों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 10 अक्टूबर तक 20,252 करोड रूपए मूल्य के शेयरों की लिवाली की और 21,038 करोड रूपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस प्रकार, बाजार से शुद्ध रूप से 786 करोड रूपए (12.8 करोड डालर) की पूंजी निकाली गई। इससे पहले, सितंबर में विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार में प्रवाह सात महीने के निम्न स्तर पर चला गया था। बाजार विशेषज्ञों ने इसके लिए मुनाफावसूली को जिम्मेदार ठहराया है। सीएनआई रिसर्च के प्रमुख किशोर ओस्तवाल ने कहा, "इस महीने बाजार से पैसा निकाला गया। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली है। साथ ही बाजार में मजबूती आ रही है।" इस साल की शुरूआत से विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 82,651 करोड रूपए डाले जबकि उन्होंने बांड बाजार में शुद्ध रूप से 1.25 लाख करोड रूपए का निवेश किया।