चालू वित्त वर्ष में एफडीआई अब तक सबसे अधिक रहने की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

मुंबई। नई सरकार के सत्ता में आने के बाद नीतिगत सुधारों के मोर्चे पर की गई घोषणाओं के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) अब तक सबसे अधिक रहने की उम्मीद है। डीआईपीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है। औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में संयुक्त सचिव अतुल चतुर्वेदी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वित्त वर्ष 2015 में हम सर्वाधिक एफडीआई प्राप्त करेंगे, क्योंकि इस क्षेत्र पर हम अतिरिक्त ध्यान दे रहे हैं।" चतुर्वेदी ने हालांकि यह नहीं बताया कि सरकार कितना विदेशी निवेश प्रवाह होने की उम्मीद कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश में अब तक वित्त वर्ष 2012 में सबसे अधिक 35.12 अरब डालर एफडीआई आया है जबकि चालू वित्त वर्ष के शुरूआती चार महीनों में यह 10.75 अरब डालर को पार कर गया है। चतुर्वेदी ने कहा, "एफडीआई आकर्षित करने के लिए किए जा रहे तमाम प्रोत्साहन उपायों और देश को एक उल्लेखनीय निवेश स्थल के तौर पर बताए जाने से हम अधिक एफडीआई मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।" उल्लेखनीय है कि नई सरकार ने रक्षा और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को बढाकर 49 प्रतिशत करने और कुछ मामलों में इसे 100 प्रतिशत करने तथा रेलवे के कुछ क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति दिए जाने सहित कई उपायों की घोषणा की है। इन उपायों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान और अमेरिका की यात्राओं से निवेश आकर्षित करने की पुरजोर कोशिशें हुई हैं। इसके अलावा सरकार ने "मेक इन इंडिया" जैसे अभियान भी शुरू किए हैं, जिसका मकसद देश को विनिर्माण गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र बनाना है।