businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फैशन डिज़ाइनर जोड़ी ने टीरा पर लॉन्च की लग्ज़री कैंडल्स की एक्सक्लूसिव रेंज

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fashion designer duo launches exclusive range of luxury candles on tira 676013मुंबई। प्रसिद्ध भारतीय फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने टीरा के साथ मिलकर अपनी नई लग्ज़री सुगंधित कैंडल्स की रेंज लॉन्च की है। पांच विशिष्ट सुगंधों वाली यह प्रीमियम श्रृंखला भारतीय राजसी संस्कृति से प्रेरित है और आधुनिक लग्ज़री का प्रतीक है। 
इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन में महारानी (जैस्मिन और ट्यूबरोज़), मुबारक (लेदर और एम्बर), महबूबा (गुलाब और ओउद), महल (कॉफी और तंबाकू), और माया (मोगरा और पैचुली) जैसी सुगंधें शामिल हैं, जो किसी भी स्थान को सुगंधित और आकर्षक बना देती हैं। 
उच्च गुणवत्ता वाले सोया वैक्स से निर्मित यह कैंडल्स दीर्घकालिक सुगंध प्रदान करती हैं, जो आत्म-देखभाल और आराम के पलों को विशेष बनाती हैं। इस कलेक्शन के साथ, टीरा ने लग्ज़री ब्यूटी उत्पादों में एक और खास पहल की है, जो आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम अनुभव का वादा करती है।

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]