businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुछ लोकेशन-ट्रैकिंग फीचर्स को बंद करेगा फेसबुक

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook to discontinue some location tracking features 514341सैन फ्रांसिस्को । 'कम उपयोग' के कारण, फेसबुक कथित तौर पर कई सेवाओं को बंद कर रहा है, जो आपके रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक करती हैं, जिसमें आस-पास के मित्र, स्थान इतिहास और बैकग्राउंड लोकेशन शामिल हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, उन लोगों को भेजी गई एक अधिसूचना में, जिन्होंने पहले इस सुविधा का उपयोग किया है, टेक दिग्गज ने कहा कि वह 31 मई को इन सुविधाओं से जुड़े डेटा को एकत्र करना बंद कर देगी और 1 अगस्त को किसी भी स्टोर्ड डेटा को साफ कर देगी।

मेटा के प्रवक्ता एमिल वाजक्वेज ने एक ईमेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, "हालांकि हम कम उपयोग के कारण फेसबुक पर कुछ लोकेशन-आधारित फीचर्स को हटा रहे हैं, फिर भी लोग लोकेशन सर्विसेस का उपयोग यह प्रबंधित करने के लिए कर सकते हैं कि उनके स्थान की जानकारी कैसे एकत्र और उपयोग की जाती है।"

रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मतलब यह नहीं है कि टेक दिग्गज पूरी तरह से लोकेशन डेटा इकट्ठा करना बंद कर देगी।

जैसा कि यूजर्स के लिए अपने नोट में कहा गया है, फेसबुक ने कहा कि वह अपनी डेटा नीति के अनुरूप प्रासंगिक विज्ञापनों और स्थान चेक-इन की सेवा के लिए 'अन्य अनुभवों के लिए स्थान की जानकारी एकत्र करना जारी रखेगा'।

यूजर्स सेटिंग और प्राइवेसी मेनू के भीतर सहेजे गए किसी भी स्थान डेटा को देख, डाउनलोड या हटा सकते हैं। अन्यथा, फेसबुक 1 अगस्त को अपनी बंद सेवाओं से संबंधित किसी भी संग्रहीत डेटा को स्वचालित रूप से हटा देगा।

--आईएएनएस


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]