businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में ऑनलाइन करोबार के लिए फेसबुक के दो नए फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 facebook launch two new features of online businesses in india 65881नई दिल्ली। दुनियाभर के कारोबारियों को भारतीय बाजार शुरू से ही आकर्षित लगता है। चाइना के बाद अब दुनिया की अग्रणी सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अब भारतीय बाजार में छा जाने की तैयारी कर ली है। फेसबुक ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए दो नए पेज सेक्शन की घोषणा की है। इसमें वह यूजर्स को ऑनलाइन कारोबार की पेशकश भी दे रहा है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले 57 फीसदी यूजर्स किसी ना किसी कारोबार से जुड़े हुए हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए दो नए सेक्शन सर्विसेज और शॉप जोड़े गए हैं। शॉप सेक्शन के तहत कारोबार जगत को अपने पेज पर विक्रय के लिए उत्पादों को पहले से बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने की सुविधा दी गई है। फेसबुक का इस बारे में कहना है कि ये दो नए पेज लोगों को मैसेजिंग के जरिए अपना पसंदीदा उत्पाद खोजने, तलाशने और बेहतर ऑफर्स का पता लगाने में मदद करेंगे। वहीं सर्विसेज सेक्शन में सेवा से जुड़े कारोबार जगत को अपनी सेवाओं को अपने पेज पर बेहतर तरीके से सूचीबद्ध करने की सुविधा मुहैया कराएगा। अगर हम भारत में छोटे और मध्यम श्रेणी के कारोबार पर नजर डालें तो पूरे देश में कारोबार जगत और अन्य उपभोक्ताओं के बीच 1.99 अरब संदेशों का आदान-प्रदान होता है।