टीवीएस की पिछले वर्ष के मुकाबले मई 2021 में बिक्री बढ़ी, निर्यात में भी इजाफा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2021 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी
लिमिटेड ने मई 2020 में बेची गई 58,906 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने
166,889 यूनिट्स की बिक्री की। इस दौरान कंपनी का निर्यात बेहतर रहा। कंपनी
ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2020 में बेची गई 58,906 यूनिट्स (दोपहिया
56,218, तिपहिया 2,688 यूनिट्स) के मुकाबले 166,889 यूनिट्स (दोपहिया
154,416, तिपहिया 12,473 यूनिट्स) बेचीं।
कंपनी ने मई 2020 में बेची गई 17,707 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 114,674 यूनिट्स की शिपमेंट या बिक्री की।
कंपनी
ने कहा कि दोपहिया निर्यात को देखा जाए तो मई 2021 में 102,332 यूनिट्स की
बिक्री दर्ज की गई है, जबकि मई 2020 में 15,151 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
अंतराष्र्ट्ीय बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है। (आईएएनएस)
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]
[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]