businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट्स एवं गिफ्ट फेयर से राजस्थान के निर्यातकों को बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 exporters of rajasthan expect big orders from international handicrafts and gift fair 675859जयपुर। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित 58वें इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट्स एवं गिफ्ट फेयर (IHGF) से राजस्थान के निर्यातकों को बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की आस जगी है। यह फेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें राजस्थान से लगभग 600 निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। 
ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद ने बताया कि फेयर में लगभग तीन हजार विदेशी ग्राहकों के आने की संभावना है। बैद ने बताया कि ईपीसीएच अभी राजस्थान से निर्यात बढ़ाने पर विशेष फोकस कर रही है और राजस्थान से वर्तमान में होने वाले 8 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के निर्यात को वर्ष 2030 तक तीन गुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। 
इस फेयर की आयोजन समिति के प्रेसिडेंट का जिम्मा भी जयपुर के ही प्रमुख निर्यातक गिरीश अग्रवाल को दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि इस बार इस फेयर को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है जो विदेशी ग्राहकों को अपनी पसंद के उत्पाद चुनने में सहूलियत देगा। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति निर्यातकों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रख रही है और आज से ही आयोजन स्थल एग्जिबिटर्स को उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]