त्योहारों से वाहन उद्योग में मनेगा जश्न
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2014 | 

मुंबई। त्योहारी सत्र में पिछले दो साल से उदासी देखे जाने के बाद इस साल बेहतर आर्थिक माहौल होने के कारण वाहन उद्योग में उत्साह देखा जा रहा है। जायफिन एडवाइजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नेवगी ने आईएएनएस से कहा, "समग्र तौर पर मुख्य संकेतक अच्छे हैं। इस साल त्योहारी सत्र के लिए संकेत सकारात्मक हैं। हमारे सर्वेक्षण के मुताबिक इस साल वाहन उद्योग और खासकर दुपहिया वाहन उद्योग में बिक्री बढ़ेगी।" उन्होंने कहा, "बेहतर होती अर्थव्यवस्था और खर्च योग्य आय बढ़ने का सबसे पहला लाभ वाहन उद्योग को मिलेगा।" नेवगी वेहिकल पर्चेज सेंटीमेंट इंडेक्स के आधार पर यह दावा करते हैं। यह सूचकांक अप्रैल में निचले स्तर पर पहुंच गया था, जिसमें अब लगातार तेजी देखी जा रही है। सितंबर में यह 2.5 फीसदी उछलकर 17.5 पर पहुंच गया।
जायफिन की रिपोर्ट में कहा गया है, "इस सूचकांक से पता चलता है कि ब़डी संख्या में भारतीय ग्राहक अगले छह महीने में दुपहिया या चौपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं। इस बार त्योहारी सत्र के साथ-साथ आर्थिक माहौल भी बेहतर है, इसलिए वाहन उद्योग का प्रदर्शन 2012 और 2013 के मुकाबले बेहतर रहेगा।" वाहन कंपनियों के मुताबिक भी त्योहारी सत्र शुरू होने के साथ बिक्री बढ़ी है। वाहन उद्योग ईधन महंगाई, उच्चा ब्याज दर, आर्थिक सुस्ती, औद्योगिक तथा खनन गतिविधियों के कारण उपजे नकारात्मक माहौल से जूझ रहा है। एंजल ब्रोकिंग के वाहन तथा वाहन उपकरण खंड के लिए वरिष्ठ शोध विश्£ेषक भरत गिनानी ने कहा, "अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है, इसलिए मांग बढ़ेगी। प्रथम तिमाही की विकास दर फीसदी रही है। नीतिगत स्तर पर भी स्थिति अनुकूल है।" सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, "कंपनियां इस साल आशावान हैं। उन्होंने उम्मीद है कि इस बार के त्योहार सकारात्मक रहेंगे।"