businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून में 23.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा भारत में इक्विटी म्यूचुअल फंड का एयूएम

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 equity mutual fund aum in india reaches rs 238 lakh crore in june 653828मुंबई । इक्विटी म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 8.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जून में 23,84,727 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो मई में 22,02,497 करोड़ रुपये थी। इसका सोमवार को जारी एक रिपोर्ट से पता चला है।

प्रभुदास लीलाधर की धन प्रबंधन शाखा पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि जून महीने में लगभग 57 प्रतिशत फंड अपने संबंधित बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम थे। यह रिपोर्ट 281 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंडों के अध्ययन पर आधारित थी।

जून में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंडों की कुल संख्या 159 थी। इसमें मल्टी-कैप फंड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली थी, जहां 75 प्रतिशत योजनाओं ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इसके बाद फोकस्ड फंड्स और मिड-कैप फंडों की योजनाएं थी, जिन्होंने जून के दौरान अपने संबंधित बेंचमार्क से क्रमशः 64 प्रतिशत और 62 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया।

इसमें कहा गया है कि लार्ज-कैप फंड सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फंड श्रेणी थी, जिसका प्रदर्शन बेंचमार्क से केवल 32 प्रतिशत अधिक था। इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई की पहली छमाही के दौरान भारतीय इक्विटी में 15,352 करोड़ रुपये का निवेश किया।

एफपीआई ने इस महीने (12 जुलाई तक) इक्विटी में 15,352 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया। जून में एफपीआई ने राजनीतिक स्थिरता के बीच इक्विटी में 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया।

--आईएएनएस

 

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]