businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईपीएफओ ने अगस्त में जोड़े 18.53 लाख सदस्य, नौकरियों में हुई बढ़ोतरी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 epfo added 1853 lakh members in august jobs increased 677746नई दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रविवार को कहा कि उसने अगस्त महीने में शुद्ध तौर पर 18.53 लाख सदस्य जोड़े हैं। इसमें अगस्त 2023 की तुलना में सालाना आधार पर 9.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।   

ईपीएफओ में अगस्त में लगभग 9.30 लाख नए सदस्य पंजीकृत हुए हैं, जो पिछले वर्ष अगस्त 2023 में जुड़े नए सदस्यों की तुलना में 0.48 प्रतिशत अधिक है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा, ईपीएफओ से अधिक सदस्यों का जुड़ना रोजगार के अवसरों में वृद्धि और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता का प्रतीक है, जो ईपीएफओ की प्रभावी आउटरीच पहल से प्रेरित है।

मंत्रालय ने कहा कि इसमें बड़ी बात यह है कि अगस्त 2024 में जुड़े नए सदस्यों में से 59.26 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष की उम्र के हैं। अगस्त 2024 के लिए 18-25 आयु वर्ग के लिए शुद्ध पेरोल डेटा 8.06 लाख है।

मंत्रालय ने आगे बताया कि यह ट्रेंड दिखाता है कि संगठित वर्कफोर्स में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं, जिनकी मुख्य तौर पर पहली बार नौकरी लगी है।

अगस्त 2024 में ईपीएफओ में 13.54 लाख सदस्य बाहर निकलकर दोबारा से जुड़े हैं। यह संख्या अगस्त 2023 के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है।

ईपीएफओ ने लगभग 2.53 लाख नई महिला सदस्यों को जोड़ा है और इसमें सालाना आधार पर 3.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान शुद्ध तौर पर महिला सदस्य की संख्या लगभग में वृद्धि 3.79 लाख रही।

शीर्ष पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शुद्ध सदस्य वृद्धि में योगदान लगभग 59.17 प्रतिशत है। इसमें 20.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर था।

इसके बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश का स्थान है।

--आईएएनएस

 

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]