इजिप्ट एयर की नई दिल्ली के लिए विमान सेवा जल्द
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2014 | 

नई दिल्ली। मिस्त्र की विमानन कंपनी इजिप्ट एयर नई दिल्ली के लिए सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी नई दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन उडानों का संचालन करेगी। विमानन कंपनी अभी हर सप्ताह काहिरा से मुंबई के लिए चार उडानों का संचालन करती है।
भारत में मिस्त्र के दूतावास से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक एक नए समझौते के तहत कंपनी भारत के लिए उडानों की संख्या बढाकर सात करने जा रही है जिसमें तीन उडानें काहिरा से नई दिल्ली के लिए होंगी। मिस्त्र भारत और चीन में अपना नया पर्यटन बाजार ढूंढ रही है और यह कदम इसी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत और मिस्त्र एक-दूसरे देश में प्रदर्शनी, कारवां और उत्सव जैसे पर्यटन कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। अप्रैल में भारत ने मिस्त्र में नील किनारे भारत उत्सव का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया था। इसके तहत एक अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच मिस्त्र के अलग-अलग शहरों में कला और सांस्कृतिक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।