businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईईएसएल 2020 तक 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eesl to invest rs 1000 cr by 2020 216557मुंबई। एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने शनिवार को कहा कि वह एनर्जी एफिसिएंट बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत अगले 2-3 सालों में 10,000 बड़े सरकारी और निजी इमारतों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

केंद्रीय बिजली व नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला और खनन मंत्री पीयूष गोयल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

ईईएसएल केंद्रीय बिजली मंत्रालय का संयुक्त उद्यम है। इसने महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग के साथ 1,500 इमारतों के जीर्णोद्धार का समझौता किया जिसमें इमारत की ईंधन दक्षता में सुधार किया जाएगा।

इन इमारतों में ईईएसएल 1 करोड़ एलइडी बल्ब, 15 लाख ऊर्जा कुशल सीलिंग पंखे और 1.5 लाख ऊर्जा कुशल एसी लगाएगी।

केंद्रीय बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा तथा कोयला व खनन मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘नेशनल बिल्डिंग एनर्जी एफिसिएंसी कार्यक्रम न सिर्फ ऊर्जा की खपत और लागत घटाएगी, बल्कि पीक डिमांड के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।’’

उन्होंने नेशनल बिल्डिंग डैशबोर्ड का भी उद्घाटन किया जो लोगों को देश भर के इमारतों के ऊर्जा कुशल जीर्णोद्धार के बाद ऊर्जा व पैसे की बचत तथा कार्बन उत्सर्जन की रियल टाइम जानकारी देगी।

(आईएएनएस)

[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ घरेलू उपाय से पाएं सिरदर्द छुटकारा]