आर्थिक विकास दर 5.5 फीसदी रहेगी: राजन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | 

हैदराबाद। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि देश की आर्थिक विकास दर इस साल 5.5 फीसदी या कुछ अधिक रहेगी। राजन ने हैदराबाद में गुरूवार को इंडियन बिजनेस स्कूल (आईएसबी) के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,अगले साल यह छह फीसदी और संभवतया उससे अगले साल सात फीसदी रह सकती है। राजन ने कहा कि यदि कोई बडा सुधार नहीं हो, तो देश की विकास दर बेहतर हो सकती है, लेकिन सुधार द्वारा ही यह दर उस स्तर पर बरकरार रहेगी या उससे अधिक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार कारोबार करने के लिए मौजूद व्यवस्था में सुधार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों के लिए वित्त, नियमन और कुशल कामगार की उपलब्धता को सरल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,सरकार इन क्षेत्रों में काम कर रही है। मुझे विश्वास है कि समय के साथ हम दहाई संख्या की विकास दर हासिल कर लेंगे। एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा,उम्मीदें बहुत अधिक बढ गई हैं। हमें उस पर खरा उतरना है।