उत्पादन घटने से छोटी इलायची एक माह में 500 रुपए किलो उछली
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2024 | 

किराना मेवा बाजार में गायत्री ब्रांड 2750 रुपए प्रति किलो पहुंची
- रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट -
जयपुर। छोटी इलायची की घरेलू फसल कमजोर होने तथा निर्यात में निरंतर बढ़ोतरी के चलते इसकी कीमतों में जोरदार मजबूती दर्ज की गई है। वर्तमान में स्थानीय किराना मेवा बाजार में गायत्री ब्रांड छोटी इलायची 7 एमएम के भाव 2750 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं।
ज्ञात हो करीब एक माह पहले इसके भाव 2250 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रहे थे।
व्यापारियों के मुताबकि इस साल छोटी इलायची के उत्पादन में भारी कमी होने के समाचार मिल रहे हैं। नई फसल को आए चार महीने निकल चुके हैं, लेकिन सप्ताह के किसी भी ऑक्शन सेंटर पर इलायची की आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है। उधार ग्वाटेमाला में ऊंचे भाव होने से भारतीय इलायची की डिमांड लगातार बनी हुई है। वायदा बाजार में भी छोटी इलायची के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं।
जानकार बताते हैं कि पिछले सप्ताह वायदा में छोटी इलायची का 2400 रुपए प्रति किलो में व्यापार हुआ था, जो कि अब बढ़कर 2800 रुपए प्रति किलो हो गया है। दूसरी ओर सट्टे में खरीद किए गए सौदों में विवाद भी देखा जा रहा है। इस बीच बड़ी इलायची भी सट्टेबाजी में 50 रुपए उछलकर 1740 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इन भावों पर भी बिकवाली नहीं के बराबर है।
आपको बता दें फिलहाल दोनों प्रकार की इलायची में तेजी का माहौल बना हुआ है। नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची की आपूर्ति घटने की खबरें लगातार मिल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी इलायची में भूटान एवं नेपाल से आयात सौदे तेजी से होने लगे हैं। क्योंकि यहां सटोरियों 1770 रुपए प्रति किलो में माल पकड़ने लगे हैं।
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]