डॉ. फिक्सिट ने केबीसी के सिल्वर जुबली सीज़न के साथ मनाए 25 साल
Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2025 | 
मुंबई। डॉ. फिक्सिट, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अग्रणी वॉटर प्रूफिंग सॉल्यूशन्स ब्रांड ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले "कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) के ऐतिहासिक सिल्वर जुबली सीज़न के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। इस साल दोनों ब्रांड अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
यह साझेदारी 40 विशेष एपिसोड्स के दौरान चलेगी, जो प्रभावशाली दृश्यता और दर्शकों से गहरा जुड़ाव सुनिश्चित करेगी।
सहयोग पर बात करते हुए, पीडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, संदीप तनवानी ने कहा, “पिछले 25 वर्षों में डॉ. फिक्सिट के विशेषज्ञ वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन्स ने उपभोक्ताओं के सबसे महत्वपूर्ण निवेश—उनके घर—को लीकेज और नुकसान से सुरक्षित किया है।
केबीसी के साथ हमारी साझेदारी इस आदर्श से पूरी तरह मेल खाती है कि विशेषज्ञता का उपयोग करके लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाया जा सकता है। यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को अग्रणी समाधान प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।”
अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा केबीसी अपने बौद्धिक रूप से प्रेरणादायक और दिलचस्प फॉर्मेट के साथ करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है।
इस सहयोग के माध्यम से डॉ. फिक्सिट को शो के फॉर्मेट में सहजता से एकीकृत किया जाएगा, जिससे इसे ‘वॉटरप्रूफिंग एक्सपर्ट’ के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
इस मंच की प्रमुखता का लाभ उठाते हुए, डॉ. फिक्सिट की प्रमुख इंटीग्रेशन में प्रत्येक एपिसोड के दौरान "एक्सपर्ट प्ले ऑफ द डे" सेगमेंट में दिखाई देना शामिल होगा।
इसके अलावा, कुछ विजेताओं, जिन्होंने अपने ज्ञान के बल पर शो में मील का पत्थर हासिल किया है, को विशेष डॉ. फिक्सिट हैम्पर प्रदान किया जाएगा—जो विशेषज्ञता और विश्वसनीयता के साथ ब्रांड की पहचान को बढ़ाएगा। यह सहयोग दर्शकों के साथ सार्थक जुड़ाव बनाते हुए जागरूकता बढ़ाने और डॉ. फिक्सिट को वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन्स में पसंदीदा विशेषज्ञ के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखता है।
- खासखबर नेटवर्क[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]