businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील का दिया संकेत, हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 donald trump hinted at a big trade deal with india indian stock market opened in the green 732228मुंबई  । भारत-अमेरिका के बीच एक बड़ी डील की संभावना के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई।
 
सुबह करीब 9.15 बजे, सेंसेक्स 150.40 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 83,906.27 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 54.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 25,603 पर पहुंच गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील के संकेत दिए हैं, इससे कुछ सप्ताह पहले दोनों देशों के वार्ताकारों की एक टीम के बीच समझौते पर चार दिवसीय बंद कमरे की बातचीत हुई थी। व्हाइट हाउस में ‘बिग ब्यूटीफुल इवेंट’ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनका बहुत बड़ा समझौता होने जा रहा है।
विश्लेषकों के अनुसार, 9 जुलाई की अमेरिकी टैरिफ समयसीमा बढ़ाए जाने की संभावना से जुड़ी रिपोर्ट्स भी मार्केट सेंटीमेंट के लिए सकारात्मक है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "उच्च मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों द्वारा सख्त मौद्रिक उपाय, युद्धों और संघर्षों सहित भू-राजनीतिक घटनाएं और अभूतपूर्व टैरिफ खतरों ने रैली के लिए कुछ खतरे पैदा किए, लेकिन बुल मार्केट ने चिंताओं को दरकिनार कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन के निकट आने से रैली पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।" 
निफ्टी बैंक शुरुआती कारोबार में 80.25 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,126.45 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 278.25 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,505.65 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 114.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,920.30 पर था।
एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने कहा, "तकनीकी रूप से, दो दिन पहले से इनसाइड डे पैटर्न इस बात का सबूत था कि एक ट्रेंडिंग मूव आने वाला था और कल हमें एक ट्रेंडिंग मूव मिला, जिसमें निफ्टी में गिरने वाले हर स्टॉक के लिए 5 से अधिक स्टॉक बढ़त में थे।" 
उन्होंने कहा कि संभावना है कि आगे की गति और अधिक हो सकती है, 25,700-25,800 जोन अगले तत्काल उछाल के लिए एक बाधा हो सकता है, जबकि 25,000 पर समर्थन बना हुआ है, बुल्स जल्द ही वहां पहुंचने और आगे बढ़ने को लेकर आशावादी होंगे।
इस बीच, सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टाटा स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स रहे। जबकि, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे। 
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 26 जून को शुद्ध खरीदार थे, जिन्होंने 12,594.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) विक्रेता बने रहे, जिन्होंने 195.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में चीन, बैंकॉक, सोल और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि केवल जापान हरे निशान में कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में, अमेरिका में डाउ जोंस 404.41 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,386.84 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 48.86 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,141.02 पर और नैस्डैक 194.36 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,167.91 पर बंद हुआ।


--आईएएनएस

 

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]