businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय हवाई अड्डों पर घरेलू यात्री बढे:अर्थिक सर्वे

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic passengers increased on indian airports: eco surveyनई दिल्ली। भारत के आर्थिक सर्वेक्षण 2031-14 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-मार्च 2013-14 के दौरान भारतीय हवाई अड्डों पर पिछले साल की अपेक्षा घरेलू यात्रियों की संख्या में 5.2 फीसदी वृद्धि हुई है।

 सर्वे के मुताबिक 2012-13 में इस अवधि में हवाई अड्डों पर भारतीय यात्रियों की संख्या 1,163.7 लाख थी, जो कि 2013-14 में बढकर 1,224.3 लाख हो गई। भारतीय हवाई अड्डों पर विदेशी यात्रियों की संख्या में 8.34 फीसदी वृद्धि हुई है। 2012-13 में इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 430 लाख थी, जो कि 2013-14 में बढकर 466.2 लाख हो गई।

वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा बुधवार को संसद में पेश की गई इस सर्वे रिपोर्ट में बताया गया कि इस अप्रैल-मार्च 2013-14 के दौरान अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमानों से भारतीय हवाई अड्डों पर 14.4 लाख टन माल उतारा गया जबकि इसी अवधि में 2012-13 में अंतरराष्ट्रीय विमानों द्वारा 14.1 लाख टन माल उतारा गया था। इस अवधि में 2013-14 घरेलू मालवाहक विमानों की माल ढुलाई में 7.7 फीसदी वृद्धि हुई। साल 2013-14 में 8.4 लाख टन माल उतारा गया जबकि साल 2012-13 मे में 7.8 लाख टन माल उतारा गया था।