businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार दो दिनों तक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या चार लाख के पार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 domestic air passenger traffic crosses 4 lakh mark for two straight days 531583नई दिल्ली । लगातार दो दिनों तक देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या इस सप्ताह के अंत में चार लाख के आंकड़े को पार कर गई। एयरलाइंस ने शनिवार को 4,05,963 यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया और 2,767 उड़ानें संचालित कीं। रविवार को भी यह वृद्धि जारी रही और यह संख्या बढ़कर 4,09,831 हो गई।

पिछले कई महीनों में यह पहली बार है कि घरेलू विमानन यातायात लगातार दो दिनों तक 4 लाख के आंकड़े को पार कर गया है।

देश में घरेलू विमानन यातायात में रिकॉर्ड वृद्धि जारी है। जनवरी-अक्टूबर 2022 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 6.20 करोड़ की तुलना में 9.88 करोड़ थे, जिसमें 59.16 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 26.95 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई।

विमानन नियामक डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, देश में अक्टूबर के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा लगभग 1.14 करोड़ यात्रियों को ले जाया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 89.85 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी।

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते विमानन यातायात में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। इसके अलावा, सरकार ने धीरे-धीरे विभिन्न प्रतिबंधों को भी हटा दिया है।

हाल ही में सरकार ने घोषणा की थी कि फ्लाइट्स में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। इससे पहले, विमानन नियामक ने देश में हवाई किराए की निचली और ऊपरी सीमा को हटाने की घोषणा की थी। सरकारी अधिकारियों और एयरलाइनों सहित हितधारकों के बीच घरेलू हवाई किराए के लिए किराया बैंड हटाने पर चर्चा के बाद ऐसा किया गया। विमानन कंपनियों का विचार था कि घरेलू हवाई यातायात की फुल रिकवरी के लिए मूल्य निर्धारण कैप को हटाना आवश्यक है।

--आईएएनएस

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]