डोडला डेयरी करेगी श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण
Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2022 | 

नयी दिल्ली। डोडला डेयरी ने घोषणा की है कि वह दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण करेगी।
डोडला डेयरी की इस घोषणा के बाद से उसके शेयरों के दाम करीब 19 प्रतिशत तक बढ़ गये। गुरुवार को डोडला डेयरी के शेयर
डोडला डेयरी पचास करोड़ रुपये में श्री कृष्ण मिल्क्स का अधिग्रहण करेगी।
डोडला डेयरी ने कहा कि वह अपना कारोबार बढ़ाने के लिये यह अधिग्रहण कर रही है। उसने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा होने में दो माह लग जायेगा।
--आईएएनएस
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]
[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]