businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिशटीवी वॉचो का नया धमाका: फ्लिक्स देगा हर कहानी को अपनी पहचान

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dishtv watcho new blast flix will give every story its own identity 720199नई दिल्ली। कंटेंट वितरण के क्षेत्र में अग्रणी डिशटीवी इंडिया लिमिटेड ने डिजिटल मनोरंजन के मैदान में एक बड़ा कदम उठाया है। डायरेक्ट-टू-होम सेवा में अपनी मजबूत पकड़ के बाद, कंपनी ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म वॉचो पर 'फ्लिक्स' नामक एक नया और महत्वाकांक्षी सेगमेंट लॉन्च किया है। यह पहल न केवल ओटीटी बाजार में विविधता लाएगी, बल्कि कंटेंट निर्माताओं और दर्शकों के बीच एक सीधा और सशक्त मंच भी स्थापित करेगी। 
'फ्लिक्स' की नींव अप्रैल 2025 में आयोजित 'कंटेंट इंडिया समिट 2025' में रखी गई थी और 'वेव्स 2025' में इसका आधिकारिक अनावरण किया गया। इस लॉन्च के साथ, डिशटीवी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अब केवल कंटेंट एग्रीगेटर बनकर नहीं रहेगी, बल्कि एक संपूर्ण डिजिटल मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित होगी। 
'फ्लिक्स' की सबसे खास बात यह है कि यह कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ अपने कंटेंट पर पूर्ण नियंत्रण और उससे कमाई करने का अवसर भी देगा। यह हर पेशेवर क्रिएटर को अपना खुद का ओटीटी ऐप होने जैसा अनुभव प्रदान करेगा। इस प्लेटफॉर्म पर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में वेब सीरीज, फिल्में और शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट सहित विभिन्न शैलियों का ओरिजिनल और पुरस्कार विजेता कंटेंट उपलब्ध होगा। 
दर्शकों के लिए यह कंटेंट बेहद किफायती कीमतों पर, मात्र 9 रुपए से शुरू होकर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, कई आकर्षक और मुफ्त कंटेंट विकल्प भी मौजूद रहेंगे। डिशटीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ मनोज डोभाल ने इस लॉन्च पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "फ्लिक्स सिर्फ एक और डिजिटल लॉन्च नहीं है, यह हमारी सोच, हमारे उद्देश्य और हमारी भविष्य की दिशा का प्रतीक है। 
आज, जब दर्शकों की पसंद तेजी से बदल रही है, हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं जो उन्हें प्रासंगिक, एक्सक्लूसिव और उच्च गुणवत्ता वाली कहानियाँ प्रदान करे।" वॉचो के सीटीओ और बिजनेस हेड वी.के. गुप्ता ने 'फ्लिक्स' को वॉचो के लिए एक परिवर्तनकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल उपभोक्ता अनुभव को अधिक स्मार्ट और व्यक्तिगत बनाएगा, बल्कि वॉचो को ओटीटी उद्योग में एक नई पहचान भी दिलाएगा। 
'फ्लिक्स' का यूजर इंटरफेस अत्यंत सहज है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सिफारिश प्रणाली और मल्टी-स्क्रीन इंटरेक्शन जैसी आधुनिक विशेषताएं शामिल हैं। यह सभी मिलकर दर्शकों को एक व्यक्तिगत और बेहतरीन मनोरंजन अनुभव प्रदान करेंगी। 'फ्लिक्स' के लॉन्च के साथ, डिशटीवी वॉचो ने डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का संकल्प लिया है, जहाँ हर कहानी को अपना मंच मिलेगा और दर्शक गुणवत्तापूर्ण कंटेंट का आनंद ले सकेंगे।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]