businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धोनी ने लॉन्च किया ड्रोन द्रोणी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 dhoni launches drone droni 527658चेन्नई । हेलीकॉप्टर शॉट विशेषज्ञ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने द्रोणी ब्रांडेड एक उपभोक्ता कैमरा ड्रोन लॉन्च किया।

शहर स्थित ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा निर्मित, द्रोणी ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर उपभोक्ता कैमरा ड्रोन है।

कंपनी के संस्थापक और सीईओ, अग्निश्वर जयप्रकाश के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल विभिन्न निगरानी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है और 2022 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा।

गरुड़ एयरोस्पेस ने रविवार को एक बैटरी चालित नया किसान ड्रोन भी लॉन्च किया, जिसका उपयोग कृषि कीटनाशक के छिड़काव के लिए प्रतिदिन 30 एकड़ भूमि पर किया जाता है।

--आईएएनएस


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]