businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

DHFL का शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dhfl net profit rise 3167 precent 158224नई दिल्ली। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 244.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और इसमें 31.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

समीक्षाधीन तिमाही में प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) में त्रैमासिक आधार पर 18.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की समान अवधि के 65,962.21 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 78,295.81 करोड़ रुपये पहुंच गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढक़र 244.77 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इससे गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 185.91 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।

कंपनी का कर पूर्व लाभ 31 दिसंबर, 2015 को समाप्त तिमाही के 280.46 करोड़ रुपये की तुलना में चालू साल की तीसरी तिमाही में 32.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 371.71 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी की कुल आय 25.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,366.53 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 1,885.33 करोड़ रुपए थी।

कंपनी की सकल एनपीए 0.95 प्रतिशत रहकर 656.91 करोड़ रुपए दर्ज की गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.07 प्रतिशत रहा, जोकि गत वर्ष की आलोच्य तिमाही में 2.87 प्रतिशत था।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवा ने कहा, ‘‘इस तिमाही में नोटबंदी के बावजूद हमारे प्रबंधनाधीन संपत्ति में स्थायी वृद्धि दर्ज की गई और सुदृढ़ संपदा गुणवत्ता बरकरार रखना डीएचएफएल के विजन के लिए हमारी विकास रणनीति, हमारे बिजनेस मॉडल और हमारी प्रतिबद्धता की मजबूती को दर्शाता है। साथ ही यह हमारे ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए हमारी क्षमता भी प्रदर्शित करता है।’’ (आईएएनएस)

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]


[@ सर्दियों में गर्म स्नान के लाभ ही लाभ]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]